जखीरा फ्लाईओवर के पास रेल हादसा हो गया! जहां लोहे से लदी मालगाड़ी के 10 दिब्बे पटरी से उतर गए हैं! हालांकी अभी तक किसी के हताहत की जानकारी नहीं मिली है!

दिल्ली में जखीरा फ्लाईओवर के पास आज सुबह करीब 11:52 बजे एक रेल हादसा हो गया! मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए! इधर सूचना मिलने पर रेलवे और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया! आपको बता दें कि मालगाड़ी में लोहे की शीट के रोल लोड किए गए थे! इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है! रेलवे की टीमें मालगाड़ी के बेपटरी हुए डिब्बों को सीधा करने में जुटी हैं! फिलहाल ट्रैक की मरम्मती भी की जा रही है!