newjport.com

मुंबई में दही हांडी उत्सव के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया

मुंबई में दही हांडी उत्सव के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। मानखुर्द इलाके के महाराष्ट्र नगर में रस्सी बांधते समय 32 वर्षीय गोविंदा जगमोहन शिवकिरण चौधरी जमीन पर गिर गए। आनन-फानन में उन्हें शताब्दी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उनकी मौत की वजह से उत्सव का माहौल मातम में बदल गया। बीएमसी की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार दोपहर 3 बजे तक मुंबई में दही हांडी से जुड़े हादसों में 30 लोग घायल हुए हैं।

हर साल दही हांडी उत्सव के दौरान कई गोविंदा के घायल होने की सूचना प्राप्त होती है। इसे देखते हुए बीएमसी ने इस बार खास कदम उठाया है। बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी ने सभी नदर निगम अस्पतालों को आदेश दिया है कि घायल गोविंदों का मुफ्त इलाज किया जाए।

इसके अलावा हर तीन घंटे पर अस्पतालों को घायलों की रिपोर्ट इमरजेंसी कंट्रोल रूम में भेजनी होगी ताकि हालातपर नजर रखी जा सके। बड़े दही हांडी स्थलों पर टीमें भी तैनात की गई हैं।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *