
महायोगी महावीर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में लगातार योगाभ्यास का आयोजन
भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण महोत्सव के अन्तर्गत अंतेवासी पट्टशिष्य राष्ट्रसंत परम्पराचार्य श्री 108 प्रज्ञ सागर जी मुनिराज की प्रेरणा से *भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव समिति* के तत्त्वावधान में महायोगी महावीर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम आज 11 मई 2023 को ’ हीरालाल जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय , सदर बाजार, नई दिल्ली में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें अनेकों योग साधकों ने भाग लिया।
यह कार्यक्रम 07 मई 2023 से प्रारम्भ हुआ जो कि 45 दिन तक लगातार चलकर विधिवत् रूप से 21 जून 2023 को संपन्न होगा।
परम्पराचार्य श्री प्रज्ञसागर जी मुनिराज की पावन प्रेरणा व आशीर्वाद से एवं योगाचार्य अमित जैन जी द्वारा योगसाधना की विधि करायी गई। हीरालाल जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. शगुन जैन, प्रधानाचार्य डॉ. निर्मल कुमार जैन, प्रबंधक, श्री अजय ...