यहां महिलाओं के साथ हुए अत्याचार को अब हर कोई जान रहा है, क्योंकि महिलाओं ने अपने साथ हुए क्रुरता को खुलकर मीडिया के सामने रखा

पश्चिम बंगाल के अंतर्गत आने वाला यह संदेशखाली का नाम अब हर किसी के जूबान पर है! यह वही शहर है! जहां महिलाओं के उपर टीएमसी के नाताओं ने अत्याचार किए हैं! यहां के महिलाओं का आरोप है कि टीएमसी के नेता और कार्यकर्ता उनके साथ जबरदस्ती यौन शोषण करते हैं! यह बात तब सामने आई, जब मीडिया वाले वहां शेख शाहजहां पर हो रही कार्रवाई को लेकर कवरेज करने के लिए गए! तब संदेशखाली के महिलाओं ने मीडिया को शेख शाहजहां के काली करतूत को बताया!
क्या है पूरा मामला
दरअसल, महिलाओं ने मीडिया को बताया कि टीएमसी नेता शेख शाहजहां के कहने पर उनके कार्यकर्ता घर-घर जाकर यह देखते थे कि किस घर में सुंदर लड़की है, जिस घर में बहु, बेटी या कोई लड़की सुंदर दिख जाती थी, तो उसे जबरदस्ती उठाकर ले जाते थे और उनके साथ योन शोषण करते थे और जब उनका मन भर जाता था, तो दूसरे दिन या कभी भी वापस घर या उसके आस-पास छोड़ जाते थे!
कौन है शाहजहां शेख और क्यों हो रही कार्रवाई

शेख शाहजहां संदेशखाली का स्थानीय और टीएमसी नेता है! आपको बता दें कि 5 जनवरी को ईडी की एक टीम राशन घोटाले मामले में शेख के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची थी! तो शेख शाहजहां के घर के सामने टीएमसी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे! जिन्होंने छापेमारी करने गई ईडी की टीम पर हमला कर दिया! इस हमले में ईडी के तीन अधिकारी घायल हो गए थे! जिसके बाद से ही शेख शाहजहां फरार तल रहा है!