सोनभद्र ।
जिलाविद्यालय निरीक्षक के निर्देशन पर नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक अनिल यादव प्रधानाचार्य राजकीय इन्टरकॉलेज घोरावल के पर्यवेक्षण में सविधि चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी रामकेश इन्टरकॉलेज पुराना के प्रधानाचार्य प्रबोध कुमार सिंह की समुपस्थिति में नामांकन पत्र बिक्री प्रातः 7 से 8 बजे तक होने के पश्चात प्रत्येक पदों के लिए एक – एक नाम निर्देशनपत्र की हुई बिक्री के आलोक में निर्विरोध चुनाव कराया गया। इसके पूर्व सदस्यों को बजरिये डाक सूचना संप्रेषित करने तथा समाचारपत्रों में निर्वाचन तिथि एवं प्रक्रिया प्रकाशन की कार्रवाई ससमय क्रियान्वित हुई।
सोनाञ्चल इन्टरकॉलेज घोरावल की कार्यसमिति के चुनावप्रणाली के तहत निर्वाचनोपरांत घोषित प्रबंधकारिणी में क्रमानुसार अध्यक्ष पद पर डॉ0 कामता कुशवाहा एवं उपाध्यक्ष रामकेवल सिंह निर्वाचित रहे तो प्रबंधक संपत्ति राम एवं उप प्रबंधक गुलाब सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया जबकि कोषाध्यक्ष छोटे लाल चुने गए।
सदस्य पद दायित्व पर आसीन हुएप्रबोध कुमार सिंह , कृष्णावती, इनामुल हक अंसारी, देवेन्द्र कुशवाहा, बबलू सिंह, कन्हैया सेठ व फिरदौस अहमद। प्रधानाचार्य पदेन के0 पी0 मौर्य के साथ सदस्यों में हदीश आलम व पवन कुमार रहे जबकि प्रमुखतः उपस्थित रहे विद्यासागर सिंह। नई कार्यकारिणी को गणमान्य जनों ने धन्यवाद ज्ञापित करते विद्यालय के उत्तरोत्तर अभिवृद्धि की कामना की।