साउथ दिल्ली के R.K पुरम सेक्टर 12 ,मे स्वच्छता पखवाड़ा
अभियान के तहत एनसीसी कैडेट के द्वारा पार्क ,स्मारक ,सड़कों की साफ सफाई की गई । लेफ्टिनेंट ठाकुर ( ANO NCC ) ने महात्मा गांधी के आदर्शों पे चलकर साफ -साफ़ाई को ध्यान में रखते हुए सफाई का महत्व बताया उन्होंने ये भी कहा हमे साफ सफाई को अपने दिनचर्या में उतरना चाहिए ।
मौके पर मौजूद एनसीसी कैडेट ने कहा कि साफ-सफाई व स्वच्छता कोई एक दिन का कार्य नहीं है। क्योंकि जिस प्रकार से हमें जीवित रहने के लिए रोज खाने की जरूरत होती है उसी प्रकार से हमें बीमारियों से बचने के लिए प्रतिदिन अपने आसपास की सफाई करने की जरूरत है।