ग़ज़ल कुंभ 2024, मुंबई में
गत 15 वर्षों से प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त ग़ज़ल कुंभ अब दिल्ली, गाजियाबाद, हरिद्वार के बाद इस वर्ष 13 और 14 जनवरी को संन्यास आश्रम, विले पार्ले, मुंबई में आयोजित होगा। प्रो करुणा शंकर उपाध्याय, डा मधुप मोहता, शीतला प्रसाद मिश्र, शैलेश लोढ़ा, सुभाष काबरा, प्रदीप निफाडकर, कैसर खालिद, शैलेंद्र जैन ‘अप्रिय’ के सान्निध्य में दो दिवसीय इस ग़ज़ल कुंभ में देशभर से पधारे करीब 150 शायर/ शायरात दोपहर 1 बजे से रात्रि 9 बजे तक ग़ज़ल पाठ करेंगे।
नेपाल के वरिष्ठ कवि बसंत चौधरी मुख्य अतिथि एवम महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अमरजीत मिश्र विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। मुंबई भागवत परिवार के प्रमुख वीरेंद्र याज्ञिक समारोह का उद्घाटन करेंगे। अंजुमन फरोगे उर्दू, दिल्ली द्वारा आयोजित ग़ज़ल कुंभ में सभी आमंत्रित प्रतिभागियों के आवास भोजन आदि की व्यवस्था निशुल्क होती है। कार्यक्रम संयोजक प्रख्यात शायर दीक्षित दनकौरी ने बताया कि इस ग़ज़ल कुंभ में मुंबई के 94 वर्षीय वरिष्ठ शायर डा नंदलाल पाठक एवम गाजियाबाद के 84 वर्षीय वरिष्ठ शायर शकील शिफाई को ग़ज़ल कुंभ 2024 सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर गत वर्ष हरिद्वार ग़ज़ल कुंभ में ग़ज़ल पाठ करने वाले शायरों की ग़ज़लों का संकलन और वरिष्ठ शायर शकील शिफाई के ग़ज़ल संग्रह झुर्रियां का लोकार्पण किया जाएगा।