अमरोहा में डाक कांवड़ ले जा रहे दो कांवड़ियों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है.

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में डाक कांवड़ ले जा रहे दो कांवड़ियों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे में कांवड़ियों का एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि कांवड़ियां डाक कांवड़ के दौरान तेज रफ्तार से बाइक चला रहे थे जिसकी वजह से बाइक अनियंत्रित हो गई और दूसरे जत्थे के ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई.
जानकारी के मुताबिक सावन के महीने में शहर से कई युवक कांवड़ लेने के लिए गए हुए हैं. चारों तरफ कांवड़ यात्रा करने वालों के हुजूम दिखाई दे रहे हैं. इसी ब्रजघाट गढ़ गंगा से डाक कांवड़ लेने जा रहे संभल जिले के 2 युवक जिनका नाम नितिन और अनुज है, की मौत हो गई है. मोटर साईकिल सवार कांवड़िए दूसरे जत्थे में शामिल एक ट्रेक्टर ट्राली से टकरा गए. हादसा इतना भीषण था कि दो कांवड़ियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हों गई. जबकि एक कांवड़िए को गंभीर हालत में तुरंत नजदीकि हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. घायल कांवड़िए की हालत भी नाजुक बनी है.