newjport.com

असम में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर उसे घर में गड्ढा खोदकर दफनाया

मेघालय में हनीमून पर गए राजा रघुवंशी की मर्डर मिस्ट्री अमूमन सभी ने सुनी होगी। मगर, पड़ोसी राज्य असम से भी अब ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने घर के अंदर ही पति की हत्या कर दी और घर में गड्ढा खोदकर उसके शव को दफना दिया।

यह मामला असम की राजधानी गुवाहाटी के जोयमोती नगर स्थित पांडु इलाके का है। पुलिस ने 38 साल की रहीमा खातून को पति सबियल रहमान की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

असम पुलिस के अनुसार, रहीमा ने 26 जून की रात पति सबियल को मौत के घाट उतारा और उसके शव को ठिकाने लगा दिया। आसपास के लोगों के पूछने पर रहीमा ने बताया कि सबियल किसी काम से केरल गया है। 12 जुलाई को सबियल के भाई ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई और 13 जुलाई को रहीमा ने खुद थाने पहुंचकर अपना गुनाह कबूल कर लिया।

रहीमा ने पुलिस को बताया कि उसके गुमशुदा पति सबियल रेहमान मर चुके हैं। उसने खुद अपने पति की हत्या कर दी। 26 जून की रात दोनों का झगड़ा हुआ। सबियल नशे की हालत में था। इस दौरान उसे चोट लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ऐसे में रहीमा ने सबियल के शव को घर में ही दफना दिया।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *