आवारा कुत्तों को पकड़ने गई MCD की टीम पर हमला

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में आवारा कुत्तों को पकड़ने गई एमसीडी की टीम पर पशुप्रेमियों के हमले को लेकर एक एफआईआर दर्ज की गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने इस मामले में प्रमुखता से संज्ञान लेते हुए मंगलवार को रोहिणी पुलिस उपायुक्त कार्यालय पहुंचे थे। वहां जाकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों से दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। इस संबंध में रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने रोहिणी एमसीडी जोन के वेटनरी डॉक्टर की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
अपना विरोध जताया
इंटरनेट मीडिया पर एक एमसीडी के कर्मचारियों पर हमले की वीडियो काफी वायरल हो रही है। सोमवार को हुए इस हमले पर संज्ञान लेते हुए विजय गोयल मंगलवार को पुलिस अफसरों से मिलने पहुंचे। उन्होंने रोहिणी सेक्टर-16 स्थित सर्वोदय विद्यालय के पास एमसीडी की वैन को नुकसान पहुंचाने और आवारा कुत्तों को हटाने वाले अधिकारियों को धमकाने के मामले में अपना विरोध जताया। उन्होंने शिकायत के बाद पुलिस से मांग की कि जल्द से जल्द इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाए।