newjport.com

एसएससी पेपर लीक के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप, समर्थन में उतरा NSUI

SSC Paper Leak: देशभर से एसएससी अभ्यर्थी गुरुवार को दिल्ली में जुटे. पेपर लीक समेत भर्ती परीक्षा अचानक रद्द करने के विरोध में अभ्यर्थियों का ये जुटान हुआ. इस दौरान पुलिस पर अभ्यर्थियों के ऊपर लाठीचार्ज का आरोप लगा है. NSUI ने अभ्यर्थियों के समर्थन में मोर्चा संभाला है.

देश में एक बार फिर स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थी सड़कों पर उतरे आए हैं. गुरुवार को पेपर लीक के विरोध में एसएससी अभ्यर्थियों ने दिल्ली में प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस पर एसएससी अभ्यर्थियों के साथ लाठीचार्ज करने का आरोप लगा है

न मुद्दों को लेकर जंतर-मंतर पर जुटान
एसएससी पेपर लीक, परीक्षा रद्द समेत भर्ती प्रक्रिया में बार-बार हो रही गड़बड़ी के विरोध में देश के कई राज्यों से एसएससी अभ्यर्थी गुरुवार को दिल्ली में जुटे. दिल्ली के जंतर-मंतर में जुटे अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. ऐसे में पुलिस ने अभ्यर्थियों को वहां से हटाने की कोशिश की. अभ्यर्थियों ने पुलिस पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया है. इसके बाद एनएसयूआई ने अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के मुद्दों के बारे में जानकारी दी है, जो निम्नलिखित हैं.

एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 जैसी परीक्षाओं क्यों बिना सूचना अचानक से रद्द कर दी गई?
परीक्षा वेंडर बदलने के बाद भी क्यों तकनीकी विफलताएं सामने आ रही हैं, इससेसिस्टम क्रैश और गलत परीक्षा केंद्र आवंटन से अभ्यर्थियों की परेशानियां बढ़ रही हैं.
अभ्यर्थियों को देर रात तक परीक्षा केंद्रों पर रोका जा रहा है. जहां सुविधाओं का अभाव है और आपत्ति दर्ज कराने पर स्टाफ द्वारा बदसलूकी या मारपीट की जा रही है.
परीक्षा परिणाम और शिकायत निवारण प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता का अभाव है.
NSUI ने जंतर-मंतर पहुंचकर दिया समर्थन
एसएससी पेपर लीक, पेपर रद्द करने समेत भर्ती प्रक्रिया में बार-बार हो रही गड़बड़ी के विरोध के जंतर-मंतर पर जुटे अभ्यर्थियों के समर्थन में एनएसयूआई आया है. इसी कड़ी में गुरुवार को एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने जंतर-मंतर स्थित धरना स्थल पहुंच कर एसएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों के साथ हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए उन्हें न्याय दिलाने के लिए NSUI की तरफ से समर्थन का आश्वसान दिया.

एसएससी परीक्षा बिना नोटिस क्यों रद्द की जा रही’
इस दौरान एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि पुलिस की बर्बरता सरकार की हताशा है. उन्होंने कहा कि लाखों छात्र वर्षों की मेहनत करते हैं, लेकिन उन्हें पेपर लीक, परीक्षा रद्द और अव्यवस्था का सामना करना पड़ता है. इस परीक्षा घोटाले की जिम्मेदारी लेने के बजाय सरकार लाठियों से असहमति को कुचल रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को ये बताना चाहिए कि आखिर परीक्षाएं बिना नोटिस क्यों रद्द की जा रही हैं? वेंडर्स बार-बार क्यों असफल हो रहे हैं? जवाबदेही किसकी है?

NSUI ने कमीशन को लिखा पत्र, इन मांगों पर जल्द अमल करने की मांग
NSUI ने देशभर से आए एसएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन को एक पत्र लिखा है. पत्र में एनएसयूआई ने अभ्यर्थियों के हवाले से कई मांगों का जिक्र किया है. जिन पर जल्द अमल की मांग की गई है. आइए जानते हैं कि कौन सी डिमांड रखी गई हैं.

एसएससी की अव्यवस्थाओं और वेंडर की जवाबदेही की उच्च स्तरीय जांच की जाए.
परीक्षा संचालन, मूल्यांकन और पारदर्शिता में तत्काल सुधार किया जाए.
एसएससी अभ्यर्थियों के साथ हुए लाठीचार्ज और दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *