कलेक्टर नेहा मीणा का एक्सीडेंट डंपर ने मारी टक्कर; बाल-बाल बची मैडम

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में सोमवार को कलेक्टर की गाड़ी को एक डंपर ने टक्कर मार दी. हादसा बड़ा हो सकता था लेकिन कलेक्टर इस हादसे में बाल-बाल बच गई. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने चंद घंटों के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि कलेक्टर नेहा मीणा सोमवार सुबह अपने सरकारी वाहन से ऑफिस की ओर जा रही थीं. इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार डंपर आ रहा था. डंपर ने कलेक्टर की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना खतरनाक था कि कलेक्टर की गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई और वहां लगे एक खंभे से टकरा गई. जैसे ही हादसा हुआ मौके पर हड़कंप मच गया. तुरंत स्थानीय लोग मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. गाड़ी में मौजूद कलेक्टर नेहा मीणा इस हादसे में बाल-बाल बच गई और उन्हें गंभीर चोट नहीं आई है.