
आज का कानपुर 27वीं नेशनल डेफ सीनियर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप व 10वीं नेशनल डेफ जूनियर सब जूनियर चैंपियनशिप का समापन नवाबगंज वीएसएसडी कॉलेज में हुआ। जिसमें सोमवार को विजेता उपविजेता और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को पुरस्कृत किया गया इसमें पंजाब बना ऑल ओवर चैंपियन महाराष्ट्र दूसरे और राजस्थान तीसरे स्थान पर रहा चैंपियनशिप में यूपी का प्रदर्शन दो रजत तो ब्रॉन्ज दो पदक ताइक्वांडो मैं तीन स्वर्ण एक रजत और तीन कान से पदक जोड़ों में प्राप्त किया पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन जापान में होने वाले डेफ ओलंपिक चैंपियनशिप के लिए हुआ है इसमें यूपी से हिमांशु सिंह, प्रगति, शबनम बानो ,हरियाणा से निरंजन, आसिफ खान महाराष्ट्र से शशि, वैष्णवी प्रसाद रघुनाथ सुरेश जम्मू व कश्मीर से लक्षिना राकेश दिल्ली से अदिति शर्मा और करणदीप को चुना गया है।