क्रूरता की सारी हदें पार,सख्श ने 25 कुत्तों को गोलियों से भूना

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक शख्स ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। इस शख्स ने 2 और 3 अगस्त को 25 से ज्यादा आवारा कुत्तों को बेरहमी से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
यह दिल दहलाने वाली घटना तब सामने आई जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक शख्स बंदूक लेकर कुत्तों को निशाना बनाता नजर आया। इस वीडियो ने पुलिस को हरकत में ला दिया।
नवालगढ़ इलाके के कुमावास गांव में यह वीभत्स घटना हुई। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स बेखौफ होकर कुत्तों पर गोली चला रहा है। बाद में गांव में खून से लथपथ कुत्तों की लाशें बिखरी पड़ी मिलीं। यह नजारा देखकर हर कोई सिहर उठा।
4 अगस्त को वीडियो के वायरल होने की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आई। हेड कांस्टेबल शुभकरण को तुरंत कुमावास गांव भेजा गया। जांच शुरू की गई।
पुलिस ने मुख्य आरोपी के रूप में डुमरा गांव के श्योचंद बावरिया की शिनाख्त की है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।
जांच में पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर इस क्रूरता के पीछे की वजह क्या थी। गांव वालों में गुस्सा और डर का माहौल है, क्योंकि ऐसी बर्बरता पहले कभी नहीं देखी गई।