गाजियाबाद वसुंधरा में 4 मंजिल बिल्डिंग की सीधी गिरी

गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-17 स्थित ग्रीन व्यू अपार्टमेंट में रविवार सुबह करीब 4:30 बजे तीसरी मंजिल से छत की ओर जाने वाली सीढ़ियां अचानक गिर गईं। गनीमत रही कि उस समय कोई वहां मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि घटना के बाद से ही लोगों में डर का माहौल है।
करीब 30 साल पुरानी इस सोसायटी में 10 ब्लॉक हैं और लगभग 450 फ्लैट हैं। सभी फ्लैटों में लोग रह रहे हैं। एच-100 ब्लॉक में तीसरी मंजिल की 12 सीढ़ियां भरभराकर गिर गईं, जिसमें करीब 80 प्रतिशत हिस्सा टूटकर नीचे आ गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर यह घटना दिन में होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने बताया कि आवास विकास परिषद मेंटेनेंस नहीं कराती, जिसके कारण सीढ़ियां और इमारतें जर्जर हालत में पहुंच गई हैं।
लोग पिछले कई वर्षों से मरम्मत की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्थिति को देखकर लोगों को अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है।