चकराता के टाइगर फॉल ने धारण किया विकराल रूप

चकराता: तेज बारिश के कारण मशहूर टाइगर फॉल विकराल हो गया है। झरने की गर्जना इतनी तेज है कि दूर से सुनकर भी लोग डर जा रहे हैं।
कुछ महीने पहले यहां पेड़ गिरने से दिल्ली की महिला पर्यटक समेत दो लोगों की मौत हुई थी। तब जांच में कई और खतरे वाले पेड़ भी ऊपर दिखाई दिए थे। अब फॉल के रौद्र रूप से अंदेशा है कि वे पेड़ भी गिर गए होंगे। सामान्य दिनों में टाइगर फॉल पर्यटकों का आकर्षण रहता है, लेकिन फिलहाल यहां पानी का बहाव बेहद खतरनाक है।
झरने की धार इतनी तेज है कि देखने भर से डर लगता है। भारी बारिश से नदियों-नालों का जलस्तर बढ़ गया है और टाइगर फॉल भी उफान पर है। प्रशासन ने सुरक्षा के लिए पर्यटकों की आवाजाही रोक दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर बारिश जारी रही तो झरना और भी खतरनाक हो सकता है। तहसीलदार रूप सिंह ने बताया कि जब तक जलस्तर सामान्य नहीं होता, झरने के पास जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। हालात सुधरने पर पर्यटकों को दोबारा अनुमति दी जाएगी।