
चमोली सोमवार सुबह पातालगंगा के पास पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरने से एक कार आई मलबे की चपेट में।जिसमें हरियाणा के फतेहपुर निवासी अंकित का परिवार बैठा था,यह परिवार चार धाम यात्रा से लौट रहा था इस हादसे में अंकित की पत्नी शिल्पा की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि उनकी 10 साल की बेटी ख्वाहिश गंभीर रूप से घायल है,दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं,अचानक हुए भूस्खलन की चपेट में आने से यहां महिला की मौत जबकि बेटी और पिता घायल हो गए।
जोशीमठ के उप जिला अधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एसडीएफ टीम और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर भेजी गई और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया ,लेकिन महिला तीर्थयात्रि शिल्पा को नहीं बचाया जा सका।