newjport.com

राज्यपाल डॉ आरिफ मोहम्मद खान ने आचार्य लोकेश को “डॉ वैदिक सामजिक सौहार्द सम्मान” प्रदान किया

दिल्ली, 15-03-2024 : जन दक्षेस एवं एशियाई अरब चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा डॉ वेदप्रताप वैदिक की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर विज्ञान भवन में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि केरल के राज्यपाल डॉ आरिफ मोहम्मद खान ने अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शान्ति केंद्र के संस्थापक जैन आचार्य लोकेश को डाॅ. वैदिक सामजिक सौहार्द सम्मान से सम्मानित किया। यह सम्मान जैन आचार्य लोकेश को उनके द्वारा वैश्विक स्तर पर किये गए अहिंसा, शान्ति, सद्भावना के संवर्धन एवं सामजिक सौहार्द समरसता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया। आचार्य जी की अनुपस्थिति में अहिंसा विश्व भारती के कोषाध्यक्ष आचार्य राम गोपाल दीक्षित ने यह पुरूस्कार ग्रहण किया एवं आचार्य लोकेश जी का लिखित सन्देश प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष श्री राम बहादुर राय करेंगे, मुख्य अतिथि केरल के राज्यपाल माननीय श्री आरिफ मोहम्मद खान होंगे एवं मुख्य वक्ता पूर्व सांसद श्री के सी त्यागी रहे।

आचार्य लोकेश ने अपने लिखित सन्देश में कहा कि डॉ वैदिक क्रांतिकारी विचारों के धनी थे। उनका पड़ोसी देशों के प्रति ज्ञान और समझ अनूठी थी। समाज में भी बदलाव के लिए उन्होंने महर्षि दयानंद सरस्वती के विचारों पर चलकर अनेक आन्दोलनों में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई। महात्मा गांधी और डाॅ. राममनोहर लोहिया की महान परंपरा को आगे बढ़ानेवाले योद्धाओं में वैदिकजी का नाम अग्रणी है। उन्होंने हिंदी को मौलिक चिंतन की भाषा बनाने और भारतीय भाषाओं को उनका उचित स्थान दिलवाने के लिए सतत संघर्ष और त्याग किया। जिस सम्मान के साथ उनका नाम जुड़ा है वह सम्मान प्राप्तकर्ताओं को भी प्रेरित करता रहेगा।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *