newjport.com

डॉ. आशीष कुमार जैन , बम्हौरी को डॉ . कपूरचंद्र जैन स्मृति शोध शास्त्रि परिषद् पुरस्कार से पुरस्कृत किया –

अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन शास्त्रि – परिषद द्वारा आयोजित शिक्षण – प्रशिक्षण शिविर एवं राष्ट्रीय अधिवेशन में दिनांक 9/6/2024 को गणिनी आर्यिका श्री 105 स्वस्तिभूषण माताजी के सानिध्य में श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र केशोरायपाटन, बूंदी राजस्थान में डॉ . आशीष कुमार जैन, बम्हौरी, असिस्टेंट प्रोफेसर, जैन और प्राकृत अध्ययन विभाग , एकलव्य विश्वविद्यालय, दमोह को जैनागम में उच्च स्तरीय शोध कार्य द्वारा जैन धर्म की प्रभावना हेतु डॉ . कपूरचंद जैन स्मृति शास्त्रि परिषद पुरस्कार 2024 से पुरस्कृत किया गया । पुरस्कार सौजन्य – श्रीमति ज्योति जैन खतौली, कार्तिक जैन, अनिकेत जैन खतौली द्वारा 11000 ग्यारह हजार रुपेय की राशि, प्रशस्ति पत्र, शाल, श्रीफल द्वारा सम्मानित किया गया। परिषद के अध्यक्ष डॉ श्रेयांस कुमार बडौत एवं परिषद् महामंत्री, कार्यक्रम संयोजक डॉ . आशीष जैन आचार्य शाहगढ़ , अजय जैन खतौली, डॉ मणीन्द्र जैन, दिल्ली, केशवराय पाटन विधायक, सम्मान समारोह में सम्मिलित रहें।

डॉ . आशीष कुमार जैन ने सन् 2020 में जैन – बौद्ध दर्शन विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से डॉ. अशोक कुमार जैन के निर्देशन में “बीसवीं शताब्दी से रचित प्राकृत वाङ्‌मय के दार्शनिक अनुशीलन” विषय पर पीएच.डी . की उपाधि प्राप्त की थी एवं सन् 2014 में नेट/ जे.आर. एफ. प्राकृत भाषा से क्वालिफाइ किया था । वर्तमान में एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह में जैन और प्राकृत अध्ययन विभाग के अध्यक्ष के पद पर कार्यरत् हैं, एवं अनेक ग्रंथों का सम्पादन भी किया है|

यह पुरस्कार डॉ . कपूरचंद्र जैन खतौली की 8 वीं पुण्य स्मृति में उनके परिवार द्वारा प्रदान किया गया। डॉ . कपूरचंद जी जैन ने स्वतंत्रता संग्राम में जैन , जैन- प्राकृत सन्दर्भ आदि अनेक ग्रंथों का लेखन किया है । आपका जैन संस्कृति एवं साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है। आपके परिवार द्वारा प्रतिवर्ष उच्च स्तरीय शोध कार्य हेतु यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है ।
पुरस्कार प्रदान होते ही डॉ . आशीष कुमार जैन को परिषद् अध्यक्ष डॉ. श्रेयांश जैन बडौत, एकलव्य विश्वविद्याल की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, कुलपति डॉ. पवन कुमार जैन, डॉ ऋषभचंद जैन फौजदार , कुलसचिव प्रफुल्ल शर्मा , डॉ . श्रेयांस सिंघई , प्रतिष्ठाचार्य विनोद जैन रंजवास , ब्र.जयनिशान्त , श्री सुरेश जैन आईएएस भोपाल, डॉ . आशीष जैन शिक्षाचार्य दमोह , डॉ . सुनील जैन संचय , डॉ.नरेन्द्र जैन, डॉ.आशीष जैन आचार्य जैन, डा. अशोक जैन, वाराणसी, डॉ उदयचन्द्र जैन उदयपुर, प्रोफेसर भागचन्द्र जैन भास्कर, राजेश जैन रागी, मयंक जैन शास्त्री , अंकित शास्त्री, श्री पवन कुमार जैन, डॉ. ज्योति जैन , सुरेन्द्र जैन वाराणसी आदि अनेक लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की ।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *