तमो मार्शल आर्ट जिला एसोसिएशन सिवान तथा क्रीड़ा भारती सिवान के द्वारा दूसरा तमो मार्शल आर्ट जिला चैंपियनशिप 28 अप्रैल 2024 को महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता सिवान मे सम्पन्न हुआ l जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में तमो मार्शल आर्ट एसोसिएशन बिहार के प्रेसिडेंट मोहन कुमार सिंह और तमो मार्शल आर्ट फेडरेशन इंडिया के फाउंडर श्री राघवेंद्र सिंह ,क्रीड़ा भारती के नवीन सिंह परमार , मधुसूदन पंडित,रोहित सिंह, इंदल सिंह, बाबूनंद सिंह सुधांशु शेखर, महावीरी स्कूल विद्या मंदिर के प्राचार्य , नीतू देवी, कुसुम देवी , अर्चना राज ,बाबूलाल पासवान, कृष्णा कुमार थे l
जिला चैम्पियनशिप में सिवान जिला के विभिन्न क्लबो से खिलाड़ी भाग लिए l साथ ही ऑफिशियल के रूप में सिवान जिला से ए के एस संजय ,अजय कुमार साह ,आकाश कुमार ठाकुर, अमन कुमार साह, सनी कुमार, चेतन आनंद , हिमांशु कुमार ,अंजली कुमारी ,निधि कुमारी ,सृष्टि कुमारी, ब्यूटी कुमारी , अमृत राज ,उदय कुमार पांडे ,तबस्सुम यासमीन गोपालगंज जिला से रजनीश कुमार पूर्वी और पश्चिमी चंपारण से जयप्रकाश भारती, नीतू सिंह, सुनीता कुमारी, सुधा कुमारी, साहिल बाबू ,अंकित कुमार, उजागर कुमार तथा साबिर आलम इत्यादि ने सफल कार्य किए l सभी अतिथियों और ऑफिशियल खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया l
तमों मार्शल आर्ट जिला चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी अमन कुमार साह,आयुष कुमार ,सूर्यांश कुमार हिंद, कार्तिकेय ,अक्सा मेंराज, आर्यन राज ,पलक, मनजीत शर्मा, दीपा, प्रशिक्षु, आदित्य राज ,रोहित कुमार , सुमबुल समीम ,अमृत राज ,तबस्सुम यासमीन ,पवन ,अनन्या तथा सिल्वर मेडल विजेता खिलाड़ी सनी कुमार, आशुतोष कुमार ,रिशु ,सत्येंद्र, अमन, देवनंदन , सागर, चेतन आनंद, फातमा ,अनुज कुमार तथा ब्रांच मेडल विजेता खिलाड़ी राज गुप्ता ,अमनबीर कुमार आदि थे l
तमो मार्शल आर्ट जिला चैंपियनशिप में प्रथम विजेता टीम बिंदुसार बुजुर्ग के भारतीय मार्शल आर्ट क्लब दूसरी विजेता टीम अंबेडकर भवन सिवान के कोच उदय कुमार पांडे और तबस्सुम यासमीन ने जीता तथा तीसरी विजेता टीम झुनापुर के भारतीय मार्शल आर्ट क्लब के कोच अजय कुमार और अंजली कुमारी ने जीता l राज्य स्तरीय कोच एके एस संजय ने बताया की सभी गोल्ड और सिल्वर मेडलिस्ट खिलाड़ी राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के नाम की घोषणा बहुत जल्द की जाएगी