- admin
- July 14, 2025
- Latest Update: July 14, 2025 4:14 pm
- 0
तिलक नगर में दो दोस्तो ने की एक दूसरे की चाकू मारकर हत्या

दिल्ली में डबल मर्डर! दोस्त बने जानी दुश्मन, संदीप और आरिफ ने चाकू मारकर ले ली एक दूसरे की जान
कई बार देखने को मिलता है कि जिगरी दोस्तों की जोड़ी किसी मामूली बहस के चलते जानी दुश्मन बन गई. कभी किसी बहस के चलते तो कभी अहम के चलते लोग रिश्ते, मर्यादा और इंसानियत सब भूल जा रहे हैं.. ताजा मामला वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर थाना क्षेत्र का है. यहां देर रात डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात हुई है जहां दो पक्के दोस्तों ने ही एक दूसरे को मार डाला. सूचना मिलते ही मौके पर ख्याला थाना और तिलक नगर थाना की पुलिस पहुंच गई. मामले की छानबीन शुरू की गई. पता चला कि दो दोस्तों ने एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात ख्याला थाना के पास की है.