तालाब में गिरी दो लड़कियां, बचाने आया लड़का भी डूबा,3 की मौत

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भारी बारिश के चलते दर्दनाक हादसा सामने आया है. मैनाठेर थाना क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर माफी में खेत पर काम कर रहे तीन लोगों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान 20 वर्षीय सानिया, 19 वर्षीय आशिया और 17 वर्षीय शाहजहांन के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
महमूदपुर माफी गांव के खेतों में धान की रोपाई का काम चल रहा था. इसी दौरान दो लड़कियों का पैर फिसल गया और वे पास के भरे हुए तालाब में जा गिरीं. खेत में काम कर रहे 17 वर्षीय शाहजहांन ने दोनों लड़कियों को डूबता देखा तो तुरंत तालाब में कूदकर उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तालाब गहरा होने के कारण वह खुद भी डूब गया. देखते ही देखते तीनों की मौत हो गई. आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक तीनों गहरे पानी में समा चुके थे.