
केदारनाथ धाम के साथ ही तृतीय केदार में भी भक्त बड़ी संख्या में दर्शनों को पहुंच रहे हैं।इस वर्ष अब तक कपाट खुलने के बाद 88 हजार से अधिक भक्त दर्शन कर चुके हैं।यात्री भगवान के दर्शन के साथ ही सुंदर बुग्यालों के दर्शन भी कर रहे हैं।
तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में पिछले 58 दिन में 88064 तीर्थ यात्रियों ने भगवान के दर्शन किए। गत वर्ष की तुलना में अधिक यात्री दर्शनों को पहुंच रहे हैं।जबकि गत वर्ष इतने ही यात्री तीन महीने में पहुंचे थे।
तुंगनाथ धाम में भारी संख्या में तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों व सैलानियों की आवाजाही होने से तुंगनाथ घाटी के तीर्थाटन पर्यटन व्यवसाय में भारी इजाफा हो रहा हैं।तेज बारिश के बीच भी यात्री बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।शिवरात्रि के मौके पर भी बड़ी संख्या में शिव भक्त बाबा के दर्शन को यहा पहुंच सकते हैं।