दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज यहां भारत मंडपम में 15वें इंडियन हाउसवेयर शो का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारतीय स्टील उत्पाद अब विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं और चीन जैसे देशों को भी निर्यात हो रहे हैं

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उद्घाटन के दौरान भारत की स्टील इंडस्ट्री की सराहना करते हुए कहा कि आज भारतीय नवाचार ने साधारण उपयोगी वस्तुओं को विशिष्ट और वैश्विक उत्पादों में बदल दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय स्टील उत्पाद अब विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं और चीन जैसे देशों को भी निर्यात हो रहे हैं। उन्होंने इस इंडस्ट्री के इनोवेशन, स्टार्टअप्स और तकनीकी उन्नयन की प्रशंसा करते हुए इस तरह की प्रदर्शनी एवं सेमिनार आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी 12 जुलाई से 14 जुलाई तक आयोजित की जा रही है, जिसका आयोजन शो के आयोजक आर एल चौधरी के नेतृत्व में स्टील मार्केट इन्फो द्वारा किया गया है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “वोकल फॉर लोकल”और वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय उत्पादों को अपनाकर हम न सिर्फ देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बना सकते हैं बल्कि स्थानीय उद्योगों और युवाओं को रोजगार भी प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने खुशी जताई कि उनके ही विधानसभा क्षेत्र के लोग स्टील उद्योग में इतनी उन्नति कर रहे हैं, और आश्वासन दिया कि वे न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश के स्टील सेक्टर के लिए सक्रिय रूप से कार्य करेंगी। उन्होंने उद्यमियों को इस उद्योग के विकास के लिए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं महिला हूं इसलिए बर्तन एवं हाउस वेयर उत्पाद की उपयोगिता को बेहतर ढंग से जानता हूं उन्होंने कहा कि यह शो दिल्ली ही नहीं, पूरे देश के लिए प्रेरणा है और यह उद्योग हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के भारतीय अर्थव्यवस्था को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य में अहम भूमिका निभा रही हैl
इस अवसर पर प्रदर्शनी के आयोजक एवं स्टील मार्केट इंफो के चीफ एडिटर आर एल चौधरी ने बताया कि 15 वें इंडियन हाउसवेयर शो भारत की सबसे बड़ी हाउसवेयर प्रदर्शनी है, जिसमें 130 से अधिक प्रदर्शक भाग ले रहे हैं और देश-विदेश से 10,000 से अधिक आयातक एवं व्यापारी भागीदारी कर रहे हैं। प्रदर्शनी में प्रतिभागी बर्तनों, होम और किचन एप्लायंसेज़, गिफ्ट आइटम्स, हाउसवेयर उत्पादों, मशीनरी और अन्य संबंधित एसेसरीज़ का प्रदर्शन कर रहे हैं। जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड इस शो के मुख्य सहायक हैं, जबकि बलसारा, अंबिका, मिल्टन, प्रेस्टीज, टीटीके, सिग्नेरवेयर और सौरभ जैसे देश के प्रमुख ब्रांड्स ने अपने नवीनतम और अत्याधुनिक उत्पाद प्रदर्शित किए हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की पीएमएस योजना के अंतर्गत एमएसएमई मंत्रालय इस शो को सब्सिडी प्रदान कर समर्थन कर रहा है। साथ ही, बर्तन व्यापार संघ दिल्ली, वज़ीरपुर बर्तन निर्माता संघ, और डिप्टीगंज स्टेनलेस स्टील यूटेंसिल्स ट्रेडर्स एसोसिएशन जैसे संगठनों का भी इस शो को पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है, जिससे यह आयोजन और भी प्रभावशाली एवं व्यापक बन गया है।
चौधरी ने बताया कि “स्टील मार्केट इन्फो” देश की पहली और एकमात्र त्रैमासिक पत्रिका है जो स्टेनलेस स्टील हाउसवेयर उद्योग को समर्पित है और पिछले 25 वर्षों से लगातार निर्माताओं और व्यापारियों को जोड़ने का कार्य कर रही है। यह पत्रिका भारत के 1073 शहरों में पढ़ी जाती है और इसके 150 देशों में भी पाठक हैं। उन्होंने बताया कि पत्रिका का अंतरराष्ट्रीय विशेषांक विश्व के 10 प्रमुख व्यापार मेलों में वितरित किया जाता है जिससे देश के उत्पादों को वैश्विक पहचान मिलती है।