दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा यमुना नदी में जल्द ही दौड़ेगी क्रूज शिप

दिल्ली वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यमुना नदी में जल्द ही क्रूज सेवा शुरू होने वाली है, जो दिल्ली के लोगों के लिए नया अनुभव लेकर आएगी. जी हां, अब आप यमुना के किनारे सिर्फ घूमने नहीं, बल्कि पानी पर क्रूज की सैर का मजा ले सकेंगे. अधिकारियों ने बताया कि इस साल नवंबर से यमुना में क्रूज सेवा शुरू होने की पूरी उम्मीद है. इसके लिए सरकार जोर-शोर से तैयारियां कर रही है. करीब 8 किलोमीटर के रास्ते में क्रूज चलेगा, जो दिल्ली की रौनक को और बढ़ाएगा.
दिल्ली की यमुना नदी को नया जीवन देने की कोशिश में सरकार ने ये बड़ा कदम उठाया है. क्रूज सेवा शुरू करने का मकसद न सिर्फ यमुना को और खूबसूरत बनाना है, बल्कि दिल्ली में पर्यटन को भी बढ़ावा देना है. इस प्रोजेक्ट को हकीकत में बदलने के लिए 5 बड़ी एजेंसियों ने हाथ मिलाया है. इनमें भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI), दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA), दिल्ली जल बोर्ड (DJB), दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम (DTTDC) और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग शामिल हैं. इन एजेंसियों ने एक एमओयू साइन किया है, ताकि इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके.