- admin
- July 14, 2025
- Latest Update: July 14, 2025 3:27 pm
- 0
दिल्ली के वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत गिरने से एक परिवार के 6 लोगों की मौत

दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है। हादसे के 36 घंटे बाद इलाज के दौरान एक और मासूम की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या सात हो गई है।
शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे जनता मजदूर कॉलोनी में एक तीन मंजिला इमारत अचानक गिर गई थी। इस हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई।
रविवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद मकान मालिक मतलूब, उनकी पत्नी राबिया, बेटे भूरा और जावेद, बेटी जुबिया और ढाई साल की नातिन फौजिया के शव परिजनों को सौंप दिए गए। जब दो एंबुलेंस में सभी शव वेलकम ईदगाह पहुंचे, तो माहौल बेहद भावुक हो गया। हर किसी की आंखें नम थीं और चारों तरफ सन्नाटा था।
ईदगाह में एकसाथ सभी की नमाज अदा की गई। शवों के पहुंचने से पहले ही वहां भीड़ जुट चुकी थी। हादसे में घायल मतलूब के बेटे परवेज और नावेद रो-रोकर बेहाल थे। लोगों ने कहा कि पहली बार एक ही जगह से छह जनाजे एक साथ निकले हैं। शाम को सभी को वेलकम कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।