दुष्कर्म के बाद बालिका की हत्या किए जाने के मामले में 50 हजार का इनामी अधेड़ पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

फर्रुखाबाद: दुष्कर्म के बाद बालिका की हत्या किए जाने के मामले में 50 हजार का इनामी अधेड़ पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस उसकी कई दिनों से तलाश में थी। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र की बालिका रिश्तेदारी में मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में गई थी। वहां से बालिका को 27 जून की सुबह अगवा कर लिया गया था। उसकी दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी।
28 जून की सुबह बालिका का शव जनपद मैनपुरी के भोगांव कोतवाली क्षेत्र के गांव देवीपुर के पास मिला था। इस घटना में गांव पखना निवासी 55 वर्षीय अधेड़ मनू को आरोपित बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह द्वारा मनू पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उसके बाद पुलिस उप महानिरीक्षक हरीश चंदर द्वारा आरोपित पर घोषित 25 हजार रुपये इनाम को दो गुना कर दिया गया है।
देर रात पुलिस ने आरोपित अधेड़ की घेराबंदी की तो आरोपित ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अधेड़ को गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे लोहिया अस्पताल लाया गया। यहां पर आरोपित को मृत घोषित कर दिया गया।