दो ड्राइवरों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक ड्राइवर दूसरे ड्राइवर को मारने के लिए कार के बोनट पर ही लटक गया।

मुंबई से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ये वायरल वीडियो वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे का बताया जा रहा है, जहाँ एक शख्स ज़िंदगी और मौत के बीच जंग लड़ता नज़र आ रहा है और वो भी एक चलती हुई कार के बोनट पर! इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक गाड़ी तेज़ रफ्तार से हाईवे पर दौड़ रही है, और उसी गाड़ी के बोनट पर एक व्यक्ति जान की बाज़ी लगाए लटका है. गाड़ी के अंदर बैठा ड्राइवर रफ्तार कम करने के बजाय और तेज़ी से वाहन चला रहा है, मानो किसी फिल्मी सीन को हकीकत में उतारा जा रहा हो.
सूत्रों के मुताबिक, ये पूरा वाकया मुम्बई के विलेपार्ले इलाके का है. बताया जा रहा है कि दो गाड़ियों के ड्राइवरों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई. झगड़ा इस हद तक बढ़ गया कि एर्टिगा चला रहा ड्राइवर गुस्से में आकर सामने खड़े दूसरे ड्राइवर को कुचलने की कोशिश करने लगा. लेकिन तभी, ज़मीन पर खड़ा वो ड्राइवर अपनी जान बचाने के लिए किसी तरह गाड़ी के बोनट पर चढ़ गया और यहीं से शुरू हुआ मौत से मुकाबला! इस दिल दहला देने वाले दृश्य को किसी बाइक सवार ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गाड़ी की रफ्तार लगातार बढ़ रही है और बोनट पर लटका शख्स बस किसी तरह खुद को संभाले हुए है.
फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर मुंबई पुलिस में इस मामले में कार्रवाई करते हुए अर्टिगा कार के चालक भीम कुमार महतो के खिलाफ मुंबई के एयरपोर्ट रोड पुलिस स्टेशन में केस रजिस्टर किया और ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की.