नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना क्षेत्र में 500 सिटी के रूप में ई बसों का संचालन किया जाना है। यह बस सेक्टर-90 और 82 के टर्मिनल में खड़ी होंगी।
यहीं चार्जिंग और सर्विसिंग भी होगी। इन बसों के लिए दोनों टर्मिनल में इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है, जिसमें चार्जिंग स्टेशन, सर्विस स्टेशन, शेड के अलावा वाशिंग आदि का काम होना है।
प्राधिकरण ने सात सलाहकार कंपनियां डिम्स, यूएमटीसी, क्रिजिम, सीआईआरटी, राइट्स, सीआरआरआई, आईआईटी दिल्ली को पत्र लिखा था, जिसमें से डिम्स कंपनी ने शुक्रवार से सर्वे शुरू कर दिया है। कंपनी के प्रतिनिधि ने सेक्टर-82 और 90 टर्मिनल का जायजा लिया।