newjport.com

प्रमोशन के बाद प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे ASP अनुज चौधरी

राधानाम का प्रचार व प्रसार कर प्रसिद्ध हुए संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लेने रविवार की सुबह एएसपी अनुज चौधरी पहुंचे। एएसपी अनुज चौधरी ने संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लिया। एएसपी अनुज चौधरी ने संत प्रेमानंद से सवाल किया कि एकबार एक युवक की मृत्यु हुई, तो उसके पिता ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगा दिया। ऐसे में मुकदमा दर्ज हुआ। लेकिन, कोई सबूत न मेरे पास था और न ही आराेप लगाने वाले के पास। तो मेरी मजबूरी थी कि जिसपर आरोप लगाया उसे जेल भेजना है। क्या ये मेरे लिए अपराध है। तो संत प्रेमानंद ने कहा ये अपराध नहीं। अपराध का कोई सबूत भले न मिला हो। लेकिन, जिसे सजा मिल रही है, उसने कभी न कभी अपराध किया जरूर होगा। बिना अपराध के भगवान किसी को सजा तय नहीं करता। जिसे सजा मिले, उसके पीछे भगवान की तय नीति है। अपराधी कोई भी हो अपनी सजा से एकबार तो बच जाएगा। लेकिन, विधान उसका पीछा नहीं छोड़ता। किसी न किसी घटना में उसे सजा निश्चित रूप से मिलेगी। ऐसे में आपका कोई दोष नहीं। आपको अपनी ड्यूटी निभाना आपका कर्म है, जो आपने निस्वार्थ भाव से किया।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *