पिथौरागढ़ हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए की मदद
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हुए सड़क हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है, पीएम ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों के 2-2 लाख की मदद और घायलों को 50 हजार की मदद का ऐलान किया है. आपको बतादें कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. एक टैक्सी अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई. टैक्सी में कुल 13 लोग सवार थे, जिनमें से सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.