पटना में 15 सितंबर को होने वाले फिजियोथैरेपिस्ट कानफेडरेशन आफ इंटेलेक्टिव्स के क्षेत्रीय सम्मेलन की पूरी तैयारी कर ली गई है ।आपको बता दें कि पीसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रवि शंकर रवि ने बताया कि हमारी टीम जोनल कांफ्रेंस के लिए पूर्ण रूपेण तैयार है आने वाले अतिथियों की भाव भगत में कोई भी कमी नहीं रखी जाएगी। डॉ रवि शंकर ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि यह कॉन्फ्रेंस नवांकुरों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। भारतवर्ष के कोने-कोने से चयनित चिकित्सकों को उनके उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित भी किया जाएगा। पटना में हो रहे इस कांफ्रेंस में आधुनिक चिकित्सा पद्धति पर ज्यादा जोर दिया जाएगा।
चेयरमैन डॉक्टर ए के सोनी बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ जे पी एस बादल सक्रिय सदस्य डॉक्टर शैलेश झारखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार , डॉक्टर अजय कांति की मेहनत जरूर रंग लाएगी।
दिल्ली से आ रही टीम जिसमें महासचिव डॉक्टर संजीव उपाध्याय, संयुक्त सचिव डॉक्टर चेतन शर्मा, उत्तर भारत सचिव डॉक्टर निधि शर्मा, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष डॉ रजनीश श्रीवास्तव, प्रवक्ता डॉक्टर राम ब्रिज शर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ डेजी सिंह, केंद्रीय कार्यकारी सदस्यों में डा गौरव शाली, डॉक्टर प्रदीप कुमार, डॉ प्रिया बेदी, डॉक्टर मोना भारद्वाज, डॉक्टर श्वेता श्रीवास्तव होंगे।
दिल्ली एम्स के डॉक्टर प्रभात रंजन, कलकत्ता के डॉक्टर तापस दास, डॉक्टर एस पूर्ण चंद्रा , डॉ एस के मीना, डॉ अंजू मित्तल आधुनिक चिकित्सा पर महत्वपूर्ण ज्ञान देंगे। खास तौर पर ड्राई नीडलिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी।