प्रयागराज में लेटे हुए हनुमान मंदिर में हनुमान जी को स्नान कराने आई मां गंगा-यमुना

उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश अब कहर बरपाने लगी है। लगातार बारिश होने के चलते प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है, जिससे अब बाढ़ का खतरा भी गहरा रहा है। संगम के पास के घाट और मंदिर जलमग्न हो चुके हैं। प्रयागराज के प्रसिद्ध लेटे हनुमान मंदिर में भी गंगा का पानी प्रवेश कर चुका है। साथ ही घाट के आसपास कई रिहायशी इलाकों में भी पानी घुसने लगा है। प्रशासन ने राहत शिविरों की तैयारियां तेज कर दी हैं और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। नदियों का जलस्तर यूं ही बढ़ते रहने पर आने वाले दिनों में राहत शिविरों को खोलना पड़ जाएगा।