प्रसिद्ध अतिशय क्षेत्र अडिंदा पार्श्वनाथ में मंगलवार प्रातः प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा, बेटे वियान आदि परिवारजनों सहित दर्शन कर पूजा अर्चना की। साथ ही क्षेत्र परिसर में मां पद्मावती माताजी, क्षेत्रपाल बाबा की पूजा अर्चना कर मंगल आरती की।
प्रवक्ता अनिल स्वर्णकार ने बताया कि अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अडिंदा पार्श्वनाथ क्षेत्र की भव्यता सुंदरता देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने मंदिर परिसर में कई छायाचित्र लिए।
ट्रस्ट कमेटी एवं स्टाफ द्वारा शिल्पा शेट्टी एवं परिवारजनों का स्वागत सम्मान किया गया । साथ ही गोविंद चौबीसा, पंडित हरिशंकर ने क्षेत्र के इतिहास के बारे में उन्हें जानकारी दी।
उन्होंने शीघ्र ही कुछ दिनों बाद पुनः आने का कहा। इस अवसर पर ट्रस्ट उपाध्यक्ष प्रवीण संगावत, पुजारी हरिशंकर ,फतेह लाल, अशोक, हुकुमचंद कमल जैन जयपुर निर्मल जैन किशनगढ़ सहित स्टाफगढ़ मौजूद थे।