बिहार पुलिस और नोएडा एसटीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर हो गया. ये मुठभेड़ उत्तर प्रदेश हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में हुई, जिसमें हत्या और लूट के मामले में फरार चल रहे बदमाश को एसटीएफ की गोली लगी. बदमाश की पहचान डबलू यादव के रूप में हुई है, जिसकी गोली लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इनामी बदमाश बेगूसराय में हम पार्टी के नेता का अपहरण करके हत्या करने के मामले में फरार चल रहा था, लेकिन सोमवार की सुबह हुए नोएडा एसटीएफ और बिहार पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में बिहार के इस इनामी बदमाश की मौत हो गई.