भाइयों को राखी बांधने गई महिला की हत्या,सूटकेस में भेजा शव
बिहार, मुजफ्फरपुर: मड़वन। पानापुर करियात थाना क्षेत्र के रकसा निवासी शिवसागर साह की पत्नी रुबी कुमारी (26 वर्ष) की नेपाल में हत्या के बाद शव को सूटकेस में बंद कर ठिकाना लगाने के मामले में पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
उसके अलावा अन्य आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शीघ्र ही हत्यारों की गिरफ्तारी की बात कही है। रूबी की मां ने अज्ञात पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। विदित हो कि रक्षाबंधन में तुर्किये से आए भाइयों को राखी बांधने पति के साथ मायके नेपाल के गौर बाजार गई रूबी का शव शनिवार रात नौ बजे गौर मुड़वलवा गेट पर संदिग्ध स्थिति में सड़क पर सूटकेस मिला था। शाम छह बजे ब्यूटी पार्लर से निकलने के बाद से ही वह लापता हो गई थी।
आशंका है कि इसके बाद ही अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। उसके साथ जबरदस्ती किए जाने की आशंका भी जताई जा रही है। रूबी का शव रविवार रात को रकसा लाया गया। उसके बाद सोमवार को उसकी अंत्येष्टि की गई। पति शिवसागर मड़वन चौक पर नाश्ते की दुकान चलाता है। रूबी को छोड़कर वह आ गया था। रूबी को तीज में वापस आना था, मगर उसकी मौत की सूचना आई।
खबर मिलते ही ससुराल में कोहराम मच गया। स्वजन की चीख-पुकार से आसपास का माहौल गमगीन हो गया। पूर्व मुखिया प्रतिनिधि इंदल साह समेत अन्य स्वजन शव लाने नेपाल चले गए थे।