मथुरा में तैनात दारोगा ने मथुरा में महिला कांस्टेबल से किया गैंगरेप

UP: मथुरा के थाना जमुनापार में झांसी IG रेंज ऑफिस में तैनात एक महिला कॉन्टेवल ने मुकदमा दर्ज कराया है. महिला कॉन्टेवल का आरोप है कि 17 /18 फरवरी 2023 की रात को उनके घर में शादी थी. शादी में आए SI रविकांत गोस्वामी ने उसे गेस्ट हाउस के कमरे में बुलाया और जूस में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
बेहोशी की हालत में उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और फोटो खींच लिए. इसके बाद दारोगा ने उन्हें मुरादाबाद बुलाया वहां भी उसके साथ होटल के कमरे में अपने मित्र के साथ मिलकर दुष्कर्म किया. वीडियो वायरल की धमकी देने के उत्पीड़न से तंग आकर पीड़िता ने मथुरा के थाना जमुना पार मे FIR दर्ज कराई है.