
माता वैष्णो देवी यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को गर्मी से मिली राहत
14 जून की शाम मौसम ने करवट बदली और वैष्णो देवी भवन पर बारिश शुरू हो गई। यह बारिश लगभग दो घंटे तक जारी रही।रात को भी हल्की फुहारे पड़ती रही और ठंडी हवाएं चलती रही,जिसे मौसम सुहाना हो गया।इस खुशनुमा माहौल में श्रद्धालु पूरे जोश और उत्साह के साथ मां वैष्णो देवी की यात्रा करते नजर आए।पिछले कई दिनों से कटरा में भीषण गर्मी का प्रकोप था। रविवार को भी दिन में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को भरी धूप में ही यात्रा करनी पड़ रही हैं। बारिश होने से कटरा के मौसम में काफी बदलाव आया हैं।