लोकतांत्रिक प्रणाली पर कुठाराघात : समानतादल प्रदेश अध्यक्ष
सोनभद्र ।
राष्ट्रीय समानतादल सोनभद्र के विधानसभा घोरावल कार्यालय पर आहूत प्रेसवार्ता में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजयदीप कुशवाहा ने कहा कि सत्ता में बैठी सरकार आम नागरिकों के अधिकारों को कुचलने का कार्य कर रही है। इसकी बानगी बयाँ करते प्रदेश अध्यक्ष ने मीरजापुर में नामांकन कर चुके 53 प्रत्याशियों के पर्चे खारिज कर दिए जाने का हवाला देते कहा इतने बड़ी तादाद में उम्मीदवारों के नामनिर्देशन पत्रों को खारिज करना लोकतंत्र की हत्या है।आगे बताया गया किइस सन्दर्भ में प्रासंगिक जानकारी चुनाव आयोग कोप्रेषित कर दी गई है। अवगत किया गया।
राष्ट्रीय समानता दल के मीरजापुर से प्रत्याशी मार्तंड प्रताप सिंह द्वारा नामांकन दाखिल किए जाने के पश्चात बगैर किसी खामी के खारिज कर दिया जाना लोकतंत्र का चीरहरण करार दिया और कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोकतंत्र के सर्वोच्च सदन के लिए आम उम्मीदवारों के साथ अन्याय किया गया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 63 में से 53 पर्चा खारिज कर दिए जाने को पूर्णतः अलोकतांत्रिक प्रक्रिया बताते सीधे तौर पर लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करना कहा। इसकी शिकायत चुनाव आयोग से लिखित रूप से की गई है।
प्रेसवार्ता में मार्तंड प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान गुलाब भारती,ओमकार सिंह मौर्य आदि मौजूद रहे।