मुस्लिम युवक प्रेमानंद जी महाराज को किडनी देने को तैयार
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो आपके दिल को छू जाएगी. नर्मदापुरम के इटारसी शहर के रहने वाले एक मुस्लिम युवक ने संत प्रेमानंद महाराज को किडनी दान करने की इच्छा जताई है. उसने बाकायदा प्रेमानंद महाराज को चिट्ठी भी लिखी है, जिसमें उसने यह बात कही है
इटारसी के आरिफ खान चिश्ती ने किडनी डोनेट (Kidney Donate) के लिए लिखे पत्र को संत प्रेमानंद महाराज ग्रुप को मेल और वॉट्सएप नंबर पर भेजा है. चिट्ठी में आरिफ ने प्रेमानंद महाराज को लेकर अपने विचार भी व्यक्त किए हैं. उन्हें पत्र में लिखा है…
महाराज जी, मैं आपसे काफी प्रभावित हूं. आपके वीडियो को देखता हूं. आपके आचरण और व्यवहार से प्रसन्न हूं. आप हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक हैं. समाज में प्रेम शांति का संदेश देते हैं. मीडिया के माध्यम से ही मुझे जानकारी मिली कि आपकी दोनों किडनियां फेल हैं. आपके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं. नफरती माहौल में आप जैसे संतों का मानव संसार में रहना जरूरी है. इसलिए ऐसे में अपनी स्वेच्छा से आपको अपनी एक किडनी डोनेट करना चाहता हूं. मेरे इस छोटे से उपहार को स्वीकार करें