हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट हैदराबाद भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के साथ मिलकर “वैश्विक आध्यात्मिक महोत्सव” का आयोजन 15 से 17 मार्च 2024 को कान्हा शान्ति वनम हैदराबाद में कर रहा है। सम्मेलन का विषय “आंतरिक शांति से विश्व शांति” है और यह चेतना के विकास, सामाजिक सद्भाव और सतत विकास पर इसके प्रभाव की खोज और हमारे वैश्विक अस्तित्व के लिए एक नए प्रक्षेप पथ की फिर से कल्पना करने पर केंद्रित होगा। भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी 15 मार्च 2024 को उत्सव का उद्घाटन करेंगी जबकि माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ 16 मार्च 2024 को सत्र का समापन करेंगे।
उपराष्ट्रपति धनकर ग्लोबल स्पिरिचुअलिटी महोत्सव के समापन समारोह को सम्बोधित करेंगे
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आयोजित इस सम्मेलन को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्व शांति दूत जैन आचार्य लोकेशजी संबोधित करेंगे जिसमें में 100 से अधिक देशों के 300 से अधिक संस्थाओं एवं हज़ारों प्रतिभागियों के सम्मिलित होने की संभावना है।
आचार्य लोकेश हैदराबाद में आयोजित ग्लोबल स्पिरिचुअलिटी महोत्सव को सम्बोधित करेंगे
पद्म विभूषण से सम्मानित एवं हार्टफुलनेस संस्था के संस्थापक श्री कमलेश पटेल दाजी की प्रेरणा से आयोजित इस कार्यक्रम में अनेक धार्मिक एवं आध्यात्मिक गुरुओं के साथ विश्व भर से विभिन्न संस्थाओं के प्रमुख भी भाग लेंगे।