newjport.com

विमान में खराबी के बाद उड़ान रद्द, यात्रियों ने किया हंगामा

गोरखपुर। एयरपोर्ट पर मंगलवार को यात्रियों के धैर्य की कड़ी परीक्षा हुई। मुंबई से छह घंटे की देरी से आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण उड़ान नहीं भर सकी। सुबह 10:30 बजे से एयरपोर्ट पर मौजूद 170 यात्री रात 9:30 बजे तक परेशान रहे।

टेकआफ से ठीक पहले तकनीकी खामी की वजह से विमान के एसी ने काम करना बंद कर दिया और पायलट ने उड़ान रद करने का फैसला लिया। अचानक हुई इस स्थिति से यात्री भड़क उठे और एयरपोर्ट परिसर में हंगामा करने लगे। एयरपोर्ट प्रशासन व विमानन कंपनी के अधिकारियों ने समझाकर शांत कराया।

स्पाइस जेट का विमान मुंबई से करीब छह घंटे की देरी से शाम 5:40 बजे गोरखपुर पहुंचा। लगभग 170 यात्रियों को लेकर रात 8:46 बजे जैसे ही यह विमान रनवे पर दौड़ा, अचानक एसी सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया। पायलट ने तुरंत एटीसी को सूचना दी और विमान को वापस एप्रन पर खड़ा कर दिया। एयरलाइन की ओर से इसे तकनीकी खामी बताया गया।मुंबई जाने वाले यात्री सुबह से ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे।

पहले फ्लाइट लेट होने के संदेश आते रहे, फिर उड़ान रद्द होने की घोषणा ने उनकी थकान और गुस्से को और बढ़ा दिया। एयरपोर्ट प्रशासन व एयरलाइन के अधिकारियों ने समझाकर सबको शांत कराया जिसके बाद अधिकांश ने रिफंड लिया, जबकि 20 से अधिक लोगों ने अगले दिन की फ्लाइट का टिकट कराया और टैक्सी से घर लौट गए।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *