एजीएम रूरल कॉलेज, एजीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज और पद्मावती माता शक्तिपीठ का विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने उदघाटन किया! इस कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आचार्य लोकेश को “ग्लोबल जैन पीस एम्बेसडर” अवार्ड से सम्मानित किया और कहा कि आचार्यगण शिक्षा, चिकित्सा और विश्व शांति के लिए सक्रिय प्रयास कर रहे हैं, यह ख़ुशी का विषय है!
दिल्ली में 28 फरवरी को नवग्रह तीर्थ हुबली की ओर से पद्मावती माता शक्ति पीठ का शिलान्यास, एजीएम आयुर्वेदिक कॉलेज-हॉस्पिटल का उदघाटन और एजीएम इंजीनियरिंग कॉलेज का भूमिपूजन किया गया! इस कार्यक्रम के मौके पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अहिंसा विश्व भारती और विश्व शान्ति केंद्र के संस्थापक आचार्य लोकेश को “ग्लोबल जैन पीस एम्बेसडर” सम्मान से सम्मानित किया!
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने क्या कहा?
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अपने उदघाटन भाषण में कहा कि उन्हें एजीएम इंजीनियरिंग कॉलेज ब्लॉक के शिलान्यास और आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज ब्लॉक के उद्घाटन में शामिल होकर खुशी हो रही है! उन्होंने कहा कि जैसे ही हम अमृत काल में प्रवेश कर रहे हैं, देश भर में नए भारत की आधारशिला रखी जा रही है! आचार्य लोकेश जी को “ग्लोबल जैन पीस एम्बेसडर सम्मान” के
लिए बधाई देते हुए उन्होंने आगे कहा कि आचार्यश्री शिक्षा, स्वास्थ्य और विश्व में शान्ति सद्भावना के लिए प्रेरक कार्य कर रहे हैं! एस. जयशंकर ने विश्वास जताया कि एजीएम आयुर्वेदिक कॉलेज और हॉस्पिटल की ओर से भारत की महान विरासत आयुर्वेद भी वैश्विक स्तर पर पहुंचेगी! जयशंकर जी ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया का नं 1 राष्ट्र बनेगा!