newjport.com

विश्व जैन संगठन सौंपेगा गुजरात के रेजिडेंट कमिश्नर को नई दिल्ली के गुजरात भवन में शुक्रवार, दिनांक 3 नवंबर 2023 को दोपहर 12.05 बजे गुजरात सरकार के लिए ज्ञापन जैन तीर्थों के लिए सड़क से संसद तक जैन तीर्थों के संरक्षण के लिए लड़ने वाले श्री संजय जैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व जैन संगठन ने बताया कि जैन तीर्थों के संरक्षण और जैन तीर्थो पर कोर्ट के आदेशों का पालन न करने और अवैध अतिक्रमण करवाने में सहयोगी पुलिस, प्रशासन और पुरातत्व विभाग के अफसरों पर कार्यवाही की मांग हेतु भारत की माननीया राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, गुजरात सरकार और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को प्रेषित किए जाएंगे जैन तीर्थों पर अतिक्रमण के विरोध में 17 दिसंबर से आरंभ देशव्यापी जन आंदोलन की सूचना के साथ प्रमाण सहित ज्ञापन प्रेषित किए जाएंगे।

श्री संजय जैन ने कहा कि जूनागढ़ में पूर्व सांसद महेश गिरि द्वारा 7 अक्टूबर और 28 अक्टूबर 2023 को प्रेस कांफ्रेंस और सम्मेलन के माध्यम से जैन समाज को सार्वजनिक रूप से गिरनार तीर्थराज की यात्रा करने से हिंसा का डर दिखाने, दो संप्रदाओं को आपस में लड़ाने, झूठे व भ्रामक तथ्यों पर जैन समाज को बदनाम करने, कोर्ट के आदेशों की भ्रामक जानकारी प्रचारित करने, 5वी टोंक पर यात्रियों को रॉड चिमटा से डरवाने, कोर्ट के आदेशों का पालन न करने, गुजरात अभ्यारण्य और पुरातत्व विभाग के नियमों को ताक पर रखकर 5वी टोंक सहित पूरे गिरनार पर्वत पर अवैध निर्माण व अतिक्रमण करने, जैन समाज के पालिताना तीर्थ में जबरन कब्जा करने हेतु लोगो को भड़काने वाले साधु का सम्मान कर वहां 7 नवंबर को सभा करने और अन्य गैर संवैधानिक गतिविधियों के विरुद्ध जैन समाज द्वारा देशव्यापी पुलिस शिकायत की जाएगी।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *