newjport.com

विश्व बालश्रम निषेध दिवस पर चलाया गया विशेष अभियान-शिवेन्द्र प्रताप सिंह

पाँच नाबालिग बच्चों को कराया गया बालश्रम से मुक्त
सोनभद्र

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के निर्देश क्रम में जनपद के थाना पन्नूगंज अन्तर्गत रामगढ़ इलाके व बाजार के विभिन्न स्थानों पर बालश्रम उन्मूलन अभियान के तहत पाँच बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराते हुए सम्बंधित नियोक्ताओ पर विधिक कार्यवाही की गयी।


रॉबर्ट्सगंज श्रम प्रवर्तन अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष 12 जून विश्व बालश्रम निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस प्रथा का दायित्व निर्वहन करते हुए विश्व बालश्रम निषेध दिवस के मौके पर सोनभद्र में प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने चलाया सघन अभियान और इसकी सार्थक परिणति रही बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराने की। साकार हुई मुहिम और “चलो अपनी प्रतिबद्धताओं पर काम करें – बाल श्रम को खत्म करें” की थीम पर बालश्रम को खत्म करने और बच्चों को शोषण से बचाने के लिए सामूहिक कार्यवाही की गयी। जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ0 आर0 डब्ल्यू0 शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि बालश्रम से मुक्त कराये गये पात्र बच्चों को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना स्पान्सरशिप से लाभान्वित कराते उनके शिक्षा और संरक्षण हेतु चार हजार रूपये दिये जायेगे। साथ ही यह भी बताया गया कि थीम के अनुसार बालश्रम रोकथाम हेतु विशेष अभियान पूरे जून माह तक चलाया जायेगा ।


मानव तस्करी रोधी इकाई
एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव ने विश्वभर में हर साल 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मानये जाने के मकसद की रोशनी में बताया कि बच्चों को मजदूरी से हटाकर शिक्षा के लिए प्रेरित करना ही मूल आधार है । जाहिर तौर पर इसके पीछे गरीबी सबसे बड़ी वजह है जिसके चलते बच्चों को कम उम्र में ही काम में लगाया जाता है, जो उनके विकास में सबसे बड़ा बाधक सिद्ध होता है। कहा कि इसको समूल नष्ट करने के उद्देश्य से चिन्हित बच्चों को योजनाओं से लाभान्वित कराया जायेगा।

टीम में मौकैपर श्रम प्रवर्तन अधिकारी रॉबर्ट्सगंज शिवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय ओ0आर0डब्ल्यू0 शेषमणि दुबे, चाईल्डहेल्पलाइन यूनिट से नीलू यादव प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मानव तस्करी रोधी इकाई एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव, प्रधान आरक्षी धनंजय यादव, आरक्षी अमन द्विवेदी, प्रधान आरक्षी मंजीत कुमार पटेल अभियान में मौजूद रहे।
[

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *