भारत के शहीदे आजम भगत जी के पौत्र श्री यादवेंद्र सिंह सिंधु जी को भारतीय तमो मार्शल आर्ट फेडरेशन, भारत ने अपने साथ जोड़ा।
तमो मार्शल आर्ट एसोसिएशन दिल्ली और तमो मार्शल आर्ट फेडरेशन, भारत के द्वारा आयोजित दिल्ली स्टेट की मीटिंग, कलर बेल्ट बच्चों की ग्रेडिंग और राष्ट्रीय एवं दिल्ली एसोसिएशन के सदस्यों की मीटिंग बुलाई गई। जिसमें भारत के शहीदे आजम भगत जी के पौत्र श्री यादवेंद्र सिंह सिंधु जी को भारतीय तमो मार्शल आर्ट फेडरेशन, भारत के उच्च पद “वीवीआईपी आइकॉन” से और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसमें श्री गौरव अरोरा जी को दिल्ली एसोसिएशन का “ऑनरेबल चेयरमैन”, श्री अशोक पहलवान जी को दिल्ली एसोसिएशन का “डायरेक्टर”, श्री प्रेम पहलवान जी को दिल्ली एसोसिएशन का “मेनेजमेंट डायरेक्टर”, श्री सुमित भोजगी जी को दिल्ली एसोसिएशन का “स्टेट मीडिया प्रभारी”, श्री गोल्डी रंधावा जी को दिल्ली एसोसिएशन का “जनरल सेक्रेटरी”, श्री संजय सोनकर जी को दिल्ली एसोसिएशन को “सेक्रेटरी” नियुक्त किया गया और सभी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
भारतीय मार्शल आर्ट के श्री श्याम बाबू सैनी जी को राष्ट्रीय “उपाध्यक्ष”, श्री हिमांशु सक्सेना जी को राष्ट्रीय “जनरल सेक्रेटरी” , श्री समीर शर्मा जी को राष्ट्रीय “मेनेजमेंट डायरेक्टर” और श्री कुशवंत सिंह लोधी को राष्ट्रीय मेनेजमेंट टीम के साथ अगली मीटिंग में जोड़ा जायेगा। तमो मार्शल आर्ट के फाउंडर श्री राघवेन्द्र सिंह जी ने अपने प्रोग्राम में आए श्री राम मनोहर मिश्रा जी, SHO थाना सब्जी मंडी दिल्ली, श्री प्रभांशु कुमार जी, SHO, शक्ति नगर पार्क मेट्रो दिल्ली, श्री मनमीत सिंह मैनी, एडवोकेट एवं वाइस प्रेसीडेंट सीबीआई कोर्ट, श्री दलजीत मैनी जी, सोशल वर्कर, श्री नवीन गहलोत जी, सोशल वर्कर, श्री मती सीमा कश्यप जी, प्रेसीडेंट महिला विंग बजीरपुर दिल्ली को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया और सभी ने बच्चों और तमो के बारे में बोलकर मन मोह लिया।
बच्चों के द्वारा दी गई बेल्ट टेस्ट में पनव लोधी, सनी, कृष्णा, माधव सभी “ब्लू बेल्ट” एवं अदिति शर्मा, रुचित, हर्ष परासर,अंकुश शाह, प्रिंस, शौर्य, आदित्य सभी “ग्रीन बैल्ट” एवं पावी कोहली, पुण्याह कोहली, कोविदा, राघव शर्मा, मायरा डावर, तनव डावर, नमन यादव, कियांश यादव, पार्थ चंदेल, देविश गुर्जर,एकता सभी “येलो बेल्ट” से सम्मानित हुए।
सभी बच्चों, उनके माता पिता के द्वारा खेले गए खेलों से सभी खुश हुए और तमो के भविष्य के लिए सभी ने अपनी अपनी शुभकामनाएं दी।