शादी शुदा महिला से इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार,फिर दोनों हुए फरार

सोशल मीडिया के जरिए पनपे प्यार ने एक विवाहिता की जिंदगी में जहर घोल दिया। इंस्टाग्राम पर शुरू हुई दोस्ती का नशा इस कदर चढ़ा कि विवाहिता पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। मामला कतरीसराय थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी की बेटी की शादी महज चार माह पहले राजगीर थाना क्षेत्र निवासी युवक से हुई थी। वहीं, करीब छह माह से वह जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के मंजोष गांव निवासी एक युवक के संपर्क में थी। इंस्टाग्राम पर हुई बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
कुछ दिन पहले मायके आई विवाहिता प्रेमी के बुलावे पर घर छोड़कर फरार हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिली तो उसकी मां ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
थाना प्रभारी सत्यम तिवारी ने बताया कि मोबाइल डिटेल और लोकेशन के आधार पर पता चला कि युवती अपने प्रेमी के साथ है। सिकंदरा थाना पुलिस की मदद से दोनों की लोकेशन ट्रेस कर दो दिन में ही लड़की को प्रेमी के घर से बरामद कर लिया गया।
पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपी युवक फरार हो गया। आवश्यक कार्रवाई के बाद लड़की को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।