newjport.com

श्रीमद् भागवत कथा भक्ति ज्ञान बैराग और त्याग का सुंदर स्वरूप है: कौशल किशोर महाराज

श्रीमद् भागवत कथा भक्ति ज्ञान बैराग और त्याग का सुंदर स्वरूप है: कौशल किशोर महाराज
कोल्हू नाथ खालसा के शिविर में चल रही है कथा
प्रयागराज । महाकुंभ के मेले सेक्टर 6 में कोल्हू नाथ खालसा के शिविर में खालसा के महंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर रामकृष्ण दास के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरू किया गया जो 11 फरवरी तक चलेगा अयोध्या के रहने वाले कथा वाचक मानस मधुकर कौशल किशोर महाराज की कथा सुनने के लिए पंडाल में सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं कथावाचक कौशल किशोर महाराज ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा भक्ति ज्ञान बैराग और त्याग का सुंदर स्वरूप है श्रीमद् भागवत कथा का ग्रंथ मंत्र ग्रंथ नहीं है भगवान श्री कृष्ण का एक भरपूर अच्छा स्वरूप है इतना ही नहीं गीता पढ़ने पर मनुष्य को बहुत सी नई जानकारियां भी मिलती है। साथ ही हर अध्याय के नियमित पाठ का अपना लाभ और महत्व है। कार्यक्रम के दौरान दरोगा ओमप्रकाश द्विवेदी, शेर बहादुर सिंह, मनु जैन, दिलीप गुप्ता, पंडित उमाकांत त्रिपाठी, अनुपम मिश्रा, काशी केसरवानी, संध्या द्विवेदी आदि भक्त उपस्थित रहे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *