विहिप का अभियान शुरू, प्राण-प्रतिष्ठा का पहला निमंत्रण संतों को
विश्व हिंदू परिषद दिल्ली ने सर्व प्रथम पूज्य संतों को अयोध्या में पूजित अक्षत के साथ निमंत्रण कार्ड बाँटने का कार्य वाल्मीकि मंदिर, नई दिल्ली से शुरू किया। संतों की ओर से पूज्य जैन आचार्य लोकेशजी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के ऐतिहासिक पल का साक्षी बन पाना सौभाग्य का विषय है। इस अवसर पर वाल्मीक मंदिर के संचालक महामंडलेश्वर कृष्णा शाह विद्यार्थी जी एवं बोध भंते राहुल दीपांकर जी सहित हिन्दू परंपरा के महामंडलेश्वर आदि संत भी उपस्थित थे।
विहिप के दिल्ली प्रांत अध्यक्ष श्री कपिल खन्ना ने कहा कि आज से अक्षत व निमंत्रण कार्ड बांटने का कार्यक्रम शुरू हो रहा है १० लाख लोगों तक हम घर घर पहुँचेंगे और क्यूंकि हम सभी अयोध्या श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं पहुँच सकते हैं इस लिए हमे अपने घर के आस पास के मंदिरों को उस दिन अयोध्या बनाना है और ज़ोर शोर से इस ऐतिहासिक पल में सम्मिलित होना है।
इस अवसर पर अनेक महामंडलेश्वर, संत, VHP कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे। अक्षत एवं निमंत्रण बांटने का कार्यक्रम 15 जनवरी 2024 तक देश भर में चलेगा एवं 16 जनवरी 2024 से वैदिक रिवाजों के साथ राम लल्ला प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अयोध्या में प्रारम्भ हो जायेगा।
श्री दीपक गुप्ता, प्रांत प्रमुख, विहिप धर्माचार्य संपर्क ने सभी पधारे हुए संतों और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया