संदेशखाली का मुद्दा अब विकराल रूप ले रहा है! महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी को लेकर अब हर कोई बात कर रहा है! चाहे वह राजनीतिक दल हो या आम आदमी!
संदेशखाली का टीएमसी का बड़ा नेता और महिलाओं के साथ हुए क्रुरता का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख पुलिस के गिरफ्त से अब भी बाहर है! आखिर इतने बड़े कांड करने के बाद भी शेख को पुलिस क्यों नहीं पकड़ पा रही है! क्या शेख के पिछे किसी बड़े नेता का हाथ है? यह कहना मुश्किल है!
दरअसल संदेशखाली में हुए महिलाओं के साथ अत्याचार अब बड़ा रूप ले रहा है! जो भी महिलाएं इस दरिंदगी का शिकार हुईं हैं! अब वे एक-एक कर सामने आ रही है और अपने साथ हुए दर्द को बयां कर रही हैं! कुछ महिलाओं ने कहा कि टीएमसी नेता शाहजहां शेख के कहने पर उनके कार्यकर्ता महिलाओं को टीएमसी ऑफिस लेकर जाते थे और उन्हें रात भर रखकर यौन शोषण करते थे! अगर कोई महिला मना करती थी या घर जाने का जीद करती थी तो उसे उसके पति को जान से मार देने का धमकी देते थे!